नई सरकार की सुधारों को आगे बढ़ाने की क्षमता से बढ़ेगा विदेशी पूंजी प्रवाह: एस एंड पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

नयी दिल्ली। एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि निवर्तमान सरकार की आम चुनाव में शानदार जीत से नीतिगत स्थिरता के साथ ही चीजों में निरंतरता बनी रहेगी। इसके परिणामस्वरूप देश में विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार होगा। रेटिंग एजेंसी के अनुसार लोकसभा के लिये आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में सत्तारूढ़ सरकार की जीत से देश में कंपनियों के लिये अनिश्चितता की आशंका समाप्त हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: PAYTM पेमेंट्स बैंक भारत का पहला मुनाफे वाला भुगतान बैंक

एस एंड पी ने कहा कि वैश्विक वृद्धि में नरमी तथा व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं को लेकर भारतीय कंपनियां प्रभावित हैं। लेकिन अब सरकार के मोर्चे पर निरंतरता को लेकर चिंता समाप्त हो गयी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार की जीत के बाद सुधारों की संभावना मजबूत है तथा इससे स्थानीय वित्त पोषण बाजार में तेजी तथा भारत में कंपनियों के लिये विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार की उम्मीद है।’’

इसे भी पढ़ें: वैश्विक विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है विश्व विद्युत आपूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को आम चुनावों में कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिली हैं। भारत में चुनाव के बाद पहले एक-दो साल को ऐतिहासिक रूप से प्रशासनिक सुधारों तथा कारोबार सुगमता के उपायों के बेहतर अवसर के रूप में देखा गया है।

 एस एंड पी ने कहा, ‘‘निर्णायक बहुमत से विदेशी निवेशक भी आश्वस्त होंगे जिनके लिये उभरते बाजारों में निवेश के लिहाज से निरंतरता और नीतिगत स्थिरता महत्वपूर्ण है।

 

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि देश के ऋण शोधन अक्षता एवं दिवला संहिता में सुधार, कर व्यवस्था को सरल बनाने तथा अकुशल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण से आने वाले समय में निजी उपक्रमों के लिये अवसर सृजित होने की संभावना है। इसके अलावा निजी खपत में पुनरूद्धार से बहुप्रतीक्षित निजी निवेश के मामले में वृद्धि को गति मिल सकती है।

प्रमुख खबरें

T20 World में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: Shikhar Dhawan

BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

Rajasthan : नाबालिग से दुष्कर्म एवं भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपी दोषी करार

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन