Rajasthan : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2024

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देखना चाहिए कि कौन ऐसी जनहित की योजनाओं को अटका रहा है। गहलोत ने इस योजना को रोके जाने संबंधी एक खबर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा, शहरों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए 125 दिन का रोजगार देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात


इस योजना में पांच लाख से अधिक परिवार पंजीकृत हैं। महंगाई के इस दौर में आजीविका देने वाली ऐसी योजना पर ब्रेक लगाना उचित नहीं है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माको देखना चाहिए कि आखिर कौन इन जनहित की योजनाओं को अटकाकर जनता के लिए अनावश्यक परेशानियां पैदा कर रहा है। इस तरह के नकारात्मक निर्णयों का जवाब जनता ने लोकसभा चुनाव में दिया है। गहलोत ने लिखा, यदि हमारी योजनाओं को ऐसे ही रोका गया तो पांच विधानसभाओं के उपचुनाव में भी जनता कड़ा जवाब देगी।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई