पूर्व मुख्यमंत्री बोले, गोवा की लड़कियां ‘शालीन, कोमल’ हैं, बाहरी महिलाएं ‘तेज’ हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2019

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘‘शालीन और कोमल’’ हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘‘तेज’’ हैं और कराटे जानती हैं। उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने वाले प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने के लिए फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स कानून में संशोधन करने वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा में यह कहा।

एक विधायक ने कहा कि गोवा की महिलाएं कैसिनो में काम करती हैं तो इसपर अलेमाओ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यहां मौजूद हर कोई कैसिनो गया है। जो महिलाएं वहां काम करती हैं वे बाहरी हैं...वे गोवा की नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे कराटे जानती हैं और वे बहुत तेज हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती...वे बेहद कोमल हैं...वे शालीन और नाजुक हैं। हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान