शिवराज सिंह चौहान से मिले पूर्व CM कमलनाथ, प्रदेश के विकास के लिए दिया सहयोग का आश्वासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को यहां अपने उत्तराधिकारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के विकास के लिए विपक्षी दल कांग्रेस के सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चौहान से उनके निवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदेश के विकास के लिए हम उनके साथ हैं।’’ मंगलवार को चौहान के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के वक्त कांग्रेस सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें सत्र के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास मत एक औपचारिकता थी जिसे पूरा करने की जरुरत थी।’’ गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस से बागी होकर त्यागपत्र दे दिया था जिससे राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने त्यागपत्र दे दिया। बाद में, सिंधिया और उनके 22 समर्थक पूर्व विधायकभाजपा में शामिल हो गए।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला