MP में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: नरोत्तम मिश्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार एवं तबलीगी जमात के सदस्य जिम्मेदार हैं। मिश्रा ने शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में एक आमसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार की लापरवाही और जमात के सदस्यों की वजह से कोरोना वायरस मध्य प्रदेश में फैला। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चम्बल संभाग में खुलेगा सैनिक स्कूल, मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात

मिश्रा ने आरोप लगाया कि दुबई से जो फ्लाइट इंदौर आई, उसमें जमात के सदस्य आए और उनके कारण ही कोरोना वायरस इंदौर में फैला। बाद में यह इंदौर से फिर उज्जैन खंडवा होते हुए पूरे प्रदेश में फैलता चला गया। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे ग्वालियर डबरा विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना वायरस इंदौर से ही फैला।’’ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, कमलनाथ ने एक बैठक तक कोरोना वायरस को लेकर नहीं की।

प्रमुख खबरें

Election campaign के दौरान कन्हैया कुमार पर हुआ हमला, युवक ने जड़ दिया थप्पड़

अब नया आरोप लगा रही है स्वाति मालीवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज से हो रही छेड़छाड़

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत