सनातन का अपमान हो रहा तो मुझे कहा गया चुप रहो, 'देश विरोधी ताकतों का गठबंधन...कांग्रेस IT सेल के पूर्व चीफ रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल हुए

By अभिनय आकाश | Apr 11, 2024

गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा कि 'कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में 'राम' है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहो। देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें 'देश विरोधी ताकतों' को जोड़ा गया। 

इसे भी पढ़ें: Kota में Chunav Yatra के दौरान हमने जानी जनता के मन की बात, आप भी समझिए जमीनी हालत

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। गुप्ता ने कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में 'राम' है, उन्होंने हमें चुप रहने के लिए कहा था जब सनातन (धर्म) का अपमान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि देश के नाम का इस्तेमाल कर एक गठबंधन बनाया गया था लेकिन इसमें 'देश विरोधी ताकतें' शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: शुक्रवार में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अखिलेश यादव, राहुल भी हो सकते हैं साथ

गुप्ता ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था, आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?' गुप्ता ने 22 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और दावा किया था कि पार्टी के संचार विभाग के एक वरिष्ठ नेता द्वारा चरित्र हनन और अपमान उनके पार्टी छोड़ने के फैसले का कारण था। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

Karnataka: बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में एक छात्रा का शव मिला, जांच जारी

इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की कोई अवमानना नहीं- Arvind Kejriwal के अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा वाले दावे पर Amit Shah

Aishwarya Rai Bachchan कान महोत्सव के रेड कार्पेट पर काले गाउन में नजर आईं