अमेरिका के एक शीर्ष समूह में शामिल हुए पूर्व विदेश सचिव जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

वॉशिंगटन। अमेरिका-भारत संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के एक शीर्ष एडवोकेसी ग्रुप के बोर्ड में शामिल हुए हैं। जयशंकर वर्तमान में टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष हैं। यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक ऐंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) समूह ने सोमवार को जयशंकर के बोर्ड में हिस्सा बनने की घोषणा की।

जयशंकर ने कहा, ‘‘ भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण संबंध बनाने के लिए मैं यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। टाटा समूह अमेरिका-भारत व्यावसायिक संबंधों में अग्रणी रहा है और इस संबंध को आगे बढ़ाने के लिए यूएसआईएसपीएफ एक महत्वपूर्ण मंच होगा।’’

 

गौरतलब है कि वह जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव रहे। यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश आघी ने पीटीआई- बताया, ‘‘ वह (जयशंकर) अमेरिका-भारत संबंधों के वास्तुकार हैं। उनके बोर्ड में आने से एक मजबूत संदेश गया है कि यूएसआईएसपीएफ महत्वपूर्ण है और इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि जयशंकर अमेरिका-भारत संबंधों में योगदान देना जारी रखना चाहते हैं।’’

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया