पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका को किया खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2019

बेगुसराय। बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत याचिका को यहां की एक अदालत ने खारिज कर दिया। वर्मा शस्त्र अधिनियम मामले में जेल में बंद हैं। मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान भारी संख्या में अस्त्र-शस्त्र बरामद किए गए थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

 

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित ने वर्मा की याचिका खारिज कर दी जो 20 नवम्बर 2018 को आत्मसमर्पण करने के बाद से यहां की जेल में बंद हैं।

 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर फैसले के लिए अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते हिन्दू: विहिप

 

गौरतलब है कि नीतीश कुमार कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री रहीं वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा पर आश्रय गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ नजदीकी संबंध होने के आरोप लगे थे। इसके बाद वर्मा को छह अगस्त 2018 को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

 

प्रमुख खबरें

निर्वाचन आयोग ने BJP उम्मीदवार Abhijit Gangopadhyay के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

IPL प्लेऑफ से बाहर होने के बाद MS Dhoni का बयान, कहा- इज्जत की डिमांड नहीं कर सकते, उसे कमाना पड़ता है

खामनेई के अगले वफादार की तलाश, ईरान में 28 जून को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव

LokSabha Elections 2024: वाराणसी में 25 मई को प्रियंका गांधी का रोड शो