यूपी में पूर्व मंत्री से मांगी गई 22 करोड़ की रंगदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2019

हाथरस। उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को धमकी भरा पत्र भेजकर 22 करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को दर्ज मुकदमे के हवाले से बताया कि जिले के सादाबाद क्षेत्र के बसपा विधायक पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को गत बुधवार को स्पीड पोस्ट से एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में उनसे 22 करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगे गये हैं। नहीं देने पर उनके परिवार के किसी बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने वाले के सबूत मिटाने का प्रयास कर रही: मोदी

उन्होंने बताया कि पत्र में कई मोबाइल फोन नंबर दिये गये हैं और रकम देने के लिये उन नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में हाथरस गेट कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।