पाकिस्तान के इस महिला क्रिकेटर का खत्म हुआ सफर, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

कराची। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिससे उनके 15 वर्ष के सफल कैरियर पर भी विराम लग गया। चौतीस वर्ष की मीर ने 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 2009 से 2017 तक बतौर कप्तान 137 मैच शामिल हैं। एक बयान में उन्होंने कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: सात-आठ साल में तेंदुलकर के 100 शतक का रिकार्ड तोड़ सकता है कोहली: ब्रेट ली

मीर ने कहा ,‘‘ मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं। मैं अपने परिवार और सरपरस्तों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने का मेरा सपना पूरा किया।’’ उन्होंने 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लिये जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाये। पाकिस्तान के लिये वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन हैं।

प्रमुख खबरें

Sex Scandal मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

China ने समुद्र में उतार दिया पहला सुपरकैरियर युद्धपोत फुजियान, क्या ये भारतीय विक्रांत के आगे टिक पाएगा?

LokSabha Elections 2024: तीसरे चरण में मुलायम कुनबे की होगी ‘अग्नि’ परीक्षा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप