पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री एहसान इकबाल भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता एहसान इकबाल को एक खेल परिसर निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।

इसे भी पढ़ें: क्यों नहीं मिल रही मरियम नवाज को विदेश यात्रा करने की अनुमति?

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 वर्षीय इकबाल को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) रावलपिंडी कार्यालय में गिरफ्तार किया गया, जहां वह नरोवाल स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुए थे।

इसे भी पढ़ें: भारत को मिला ईरान का साथ, आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बनाया निशाना

एनएबी उन्हें मंगलवार को उनकी रिमांड के लिए जवाबदेही ब्यूरो की अदालत में पेश करेगा। इकबाल अगस्त 2017 से मई 2018 तक देश के गृह मंत्री रहे थे। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल पर पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) के अंतर्गत नरोवाल में स्पोर्ट्स सिटी के लिए संघीय सरकारी धन का अवैध रूप से उपयोग करने का आरोप है। इकबाल योजना और विकास मंत्री भी रहे थे और योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई