पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती

By अंकित सिंह | Oct 13, 2021

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें शाम 6:15 पर एम्स में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक के मनमोहन सिंह के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया जा रहा है जिसको इनसे निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया हेड करेंगे। इससे पहले डॉ मनमोहन सिंह 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तब भी उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्रधानमंत्री ने 4 मार्च और 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली थी। डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं। 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान