बेहोश होकर गिरने से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के सिर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी बेहोश होकर गिर गए जिसके कारण उनके सिर में मामूली चोट आई। शौरी को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि 78 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रविवार देर रात बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने कहा, सीबीआई को दर्ज करनी चाहिए प्राथमिकी

उन्होंने बताया कि गिरने के कारण शौरी के सिर में मामूली चोट आ गई थी। चिकित्सक ने बताया, ‘‘सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वह होश में हैं।’’ शौरी भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं। वह 1999-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे। वह विश्व बैंक के साथ 1967-78 के बीच बतौर अर्थशास्त्री भी जुड़े रहे। शौरी इंडियन एक्सप्रेस में संपादक भी रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी