Fortis Healthcare को चौथी तिमाही में 914 करोड़ रुपये का घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

नयी दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर को बीते वित्त वर्ष (2017-18) की चौथी तिमाही में 914.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इसकी वजह कारोबार में आईं अड़चनें रहीं। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।

2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 37.52 करोड़ रुपये था। फोर्टिस हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 1,086.38 करोड़ रुपये रही, जो कि 2016-17 की चौथी तिमाही में 1,123.43 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष के लिए, कंपनी का शुद्ध घाटा 934.42 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 में 479.29 करोड़ रुपये था। वहीं, परिचालन से एकीकृत आय 2016-17 में 4,573.71 करोड़ रुपये से घटकर 2017-18 में 4,560.81 करोड़ रुपये रह गयी। फोर्टिस ने कहा कि कारोबारी चुनौतियों, घाटे और प्रावधानों का उसके शुद्ध लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील