शिवसेना के नेता पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2022

नासिक, 29 जुलाई।  महाराष्ट्र के नासिक शहर में शिवसेना के पदाधिकारी नीलेश उर्फ ​​बाला कोकने पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अज्ञात व्यक्तियों ने 18 जुलाई की रात करीब पौने 11 बजे कोकने पर हमला किया था, जब वह उत्तरी महाराष्ट्र शहर के एमजी रोड इलाके में दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे।

हमलावरों ने शिवसेना नेता पर पीछे से धारदार हथियार से हमला किया था, जिसके बाद वह घायल हो गए थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय बरकुंड ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोकने पर हमले के मामले में गडकरी चौक इलाके से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान नासिक के रहने वाले मनोज पाटिल, पंकज सोनावणे, सागर दिघोले और सूरज राजपूत के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील