भरतपुर में सड़क हादसा में एक परिवार के चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह हादसा नदबई थाना क्षेत्र में लुहासा रोड पर तब हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई व एसयूवी पलट गई और पास के एक खेत में जा गिरी। पीड़ितों की पहचान नटवर (35), उनकी पत्नी पूजा, उनके 18 महीने के बेटे दीपू और छह साल की बेटी परी के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, परिवार नदबई जा रहा था।

यह दुर्घटना उनके गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक नरेश दुर्घटना में घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची