कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में कुनिगल के नजदीक बाईपास पर एक कार के मिनी ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में 13 साल का एक लड़का भी शामिल था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सीबे गौड़ा (50), उनकी पत्नी शोभा (45), बेटी दुंबीश्री (23) और बेटा भानुकिरण (13) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात को लगभग आठ बजे हुई जब परिवार आठवीं के छात्र भानुकिरण को कुनिगल के बाहरी इलाके में स्थित बिदानगरे के पास उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था।

गौड़ा मगदी शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे। गौड़ा और उनका परिवार रात के खाने के बाद भानुकिरण को स्कूल के उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रास्ते में जब वे कुनिगल बाईपास पर पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार भी तेज थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर

Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा

दिल्ली की हवा में जल्द सुधार की उम्मीद: मंत्री बोले, आगामी सप्ताह में AQI बेहतर होगा, 50% वर्क फ्रॉम होम लागू