By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2025
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर, थौबल और इंफाल पूर्वी जिलों से कम से कम दो अलग-अलग संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मंगलवार को चुराचांदपुर से गिरफ्तार किया गया ‘यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी’ का एक सक्रिय सदस्य और बुधवार को थौबल एवं इंफाल पूर्वी से गिरफ्तार किए गए प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीडब्ल्यूजी) के तीन सक्रिय सदस्य शामिल हैं।
उसने बताया कि ये उग्रवादी ‘‘जबरन वसूली, अपहरण, हथियारों की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी’’ में संलिप्त थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिन में थौबल और तेंगनौपाल जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में राइफल, पिस्तौल, हथगोले और मोर्टार शामिल हैं।