UP में कोरोना संक्रमण के चार नये मामले, संक्रमितों की संख्या 42 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। उनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गयी है। उन्होंने बताया कि उनमें नोएडा में 14, आगरा और लखनऊ में आठ-आठ, गाजियाबाद में तीन, पीलीभीत में दो, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक-एक मरीज शामिल है। अवस्थी ने उनमें से 11 लोग पूरी तरह स्वस्थ होने का जिक्र करते हुए बताया कि उनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो तथा लखनऊ और नोएडा का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। बाकी 31 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। अवस्थी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना की आठ टेस्टिंग लैब शुरू हो चुकी हैं। करीब 50 हजार लोग जहां-जहां रेफर किये गये थे, वे सामान्य हो चुके हैं। लगभग 30 हजार लोग निगरानी में हैं। उन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया