जम्मू कश्मीर के बारामूला में अनैतिक तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में अनैतिक तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचना के आधार पर बारामूला पुलिस ने कुंजेर इलाके में जारी अनैतिक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। कुंजेर थाने की एक टीम ने इस संबंध में त्वरित और बेहतर समन्वित छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप अनैतिक गतिविधियों में लिप्त चार व्यक्तियों को पकड़ा गया।’’

उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल अहद वजा, मोहम्मद अब्दुल्ला वजा और बिलाल अहमद भट के रूप में की। महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान से जुड़े किसी भी बड़े नेटवर्क की पहचान करने और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब