Mumbai में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग में चार लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

मुंबई के जुहू में शुक्रवार को गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से लगी आग ने कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 55 मिनट पर महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग तीन दुकानों में फैल गई, हालांकि दोपहर 12:20 बजे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था।

एमजीएल कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एमजीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि एबी नायर रोड पर एक ठेकेदार नाले के लिए खुदाई कर रहा था, जिससे गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र में गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई है और रात आठ बजे तक बहाल कर दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Top 7 news of the week: अंतरिम बेल पर चुनाव प्रचार करते केजरीवाल, CM आवास में मारपीट के आरोप लगाती स्वाति मालीवाल

उत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं : Amit Shah

विराट कोहली का न्यू हेयर स्टाइल हो रहा वायरल, युवाओं में बढ़ा क्रेज

गावस्कर ने रोहित की पारी की तारीफ की , कहा T20 World Cup से पहले सकारात्मक संकेत