Mumbai में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग में चार लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

मुंबई के जुहू में शुक्रवार को गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से लगी आग ने कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 55 मिनट पर महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग तीन दुकानों में फैल गई, हालांकि दोपहर 12:20 बजे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था।

एमजीएल कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एमजीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि एबी नायर रोड पर एक ठेकेदार नाले के लिए खुदाई कर रहा था, जिससे गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र में गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई है और रात आठ बजे तक बहाल कर दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली