Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों के हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2026

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये घटनाएं शनिवार को प्रांत के लक्की मरवत और बन्नू जिलों में हुईं। लक्की मरवत पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सराय नौरंग शहर में गोलीबारी की, जिसमें ड्यूटी पर तैनात तीन यातायात पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

वहीं, बन्नू पुलिस ने कहा कि मंदान इलाके में हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इसने बताया कि संबंधित कांस्टेबल पर तब गोलीबारी की गई जब वह अपने घर से ड्यूटी के लिए मंदान थाने जा रहा था।

प्रमुख खबरें

American operation में वेनेजुएला के कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए: Venezuelan Military

France: मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन के सहयोगियों द्वारा समर्थित सुरक्षा बयान महत्वपूर्ण कदम है

Iran Anti-Government Protests | ईरान में कोहराम! खामेनेई विरोधी प्रदर्शनों में 27 की मौत, निर्वासित शहजादे पहलवी ने किया अंतिम जंग का आह्वान

बैंकों का पर्यवेक्षण सूचकांक सितंबर तिमाही में सुधरकर 90.7 पर पहुंचाः RBI