छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार कैदी फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को जिला जेल की दीवार फांदकर चार कैदी फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों की पहचान कोरबा जिले के निवासी राजा कंवर (22), दशरथ सिदार (19), सरना सिकू (26) और रायगढ़ के निवासी चंद्रशेखर राठिया (20) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये कैदी दोपहर बाद तीन से चार बजे के मध्य जेल के भीतर स्थित गोशाला के दीवार को फांदकर जेल से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जब जेल के अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सिविल लाइंस थाना को इसकी सूचना दी तथा फरार कैदियों की तलाश शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फरार कैदियों की फोटो जारी की है तथा उनके छिपने के संभावित स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जेल से चार कैदियों के भागने की सूचना जेल विभाग से मिली है और सभी थानों व चौकियों का सतर्क कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?