कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा, सीएम बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By अंकित सिंह | Jun 17, 2021

कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी की बात सामने आई है। पूरा मामला हरिद्वार में कोरोना टेस्ट कर रही एक प्राइवेट लैब से जुड़ा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक निजी लैब में टेस्ट की संख्या ज्यादा दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड जमा करके टेस्ट किए थे। जैसे ही मामला सामने आया तो आईसीएमआर के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए एक समिति बना दी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान आया है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने इसको बहुत गंभीरता से लिया है और इस पर SIT बैठाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। जिन लोगों ने ये किया है, अपराध की पुष्टि होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस पर भरा बयान दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि सरकार ने इसको बहुत गंभीरता से लिया है और इस पर SIT बैठाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। जिन लोगों ने ये किया है, अपराध की पुष्टि होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान