दिल्ली में अब वैकल्पिक होगी फ्री बिजली, CM केजरीवाल बोले- जिन्हें सब्सिडी की जरूरत होगी, उन्हीं को मिलेगी

By अनुराग गुप्ता | May 05, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फ्री बिजली स्कीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है। इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है। कई लोगों ने कहा कि हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए। इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें। 

इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण विरोधी अभियान पर बोले मनीष सिसोदिया, बुलडोजर की राजनीति कर रही भाजपा, इस तरह से ढह जाएगी पूरी दिल्ली 

वैकल्पिक होगी बिजली की सब्सिडी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए ? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे। एक अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे।

दिल्ली स्टार्टअप नीति

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'दिल्ली स्टार्टअप नीति' को मंजूरी दी है। दुनियाभर की स्टार्टअप नीति को एकत्रित करके उनके अच्छे प्वाइंट्स को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी अगर प्रदेश में कोई व्यापार करना चाहते हैं तो सरकार उनकी मदद करेगी। इसमें पैसों की भी मदद शामिल है। उदाहरण के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समझाया कि किराए, तनख्वाह, पेटेंट इत्यादि में सरकार मदद करेगी। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े में वेलकम में क्यों चले पत्थर? अब तक 3 गिरफ्तार, इलाके में भारी बल तैनात 

उन्होंने कहा कि बिना गांरटी के कोलेटरल फ्री लोन दिलाने में सरकार मदद करेगी। इतना ही नहीं एक साल तक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। इसके अलावा जब कोई युवा कोई नया व्यापार शुरू करने की कोशिश करता है तो व्यापार में वो महज 10 फीसदी ही अपना समय दे पाता है और बाकी का 90 फीसदी समय उसका इन्हीं तमाम कामों (कानूनी और वित्तीय) में खर्च हो जाता है। ऐसे में सरकार युवाओं की मदद करेगी।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं