भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2025

निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ओमान के बीच मु्क्त व्यापार समझौता भारतीय निर्यातकों के लिए नया अवसर है और यह भारत के माल और सेवाओं के निर्यात की प्रतिस्पर्धी क्षमता को मजबूत करेगा।

व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर बृहस्पतिवार को मस्कट में हस्ताक्षर किए गए। फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि यह समझौता भारत के माल और सेवाओं के निर्यात की प्रतिस्पर्धा को मजबूत करेगा और विशेषकर वस्त्र, परिधान, चमड़ा और जूतेजैसे श्रम-गहन उद्योगों के लिए फायदेमंद होगा।

उन्होंने कहा कि कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत भारतीय वस्तुओं को ओमान और खाड़ी देशों में लगभग सभी उत्पादों पर शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्घी क्षमता बढ़ेगी और वैश्विक बाजार में भारत की पकड़ मजबूत होगी।

रल्हन ने कहा, ओमान का रणनीतिक स्थान खाड़ी और अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण है तथा यह समझौता भारतीय निर्यातकों को क्षेत्रीय मूल्य श्रृंखलाओं में बेहतर एकीकरण और नए बाजारों में विविधीकरण का अवसर देगा।

फियो अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह समझौता भारतीय निर्यातकों के लिए नए अवसर खोलने और श्रम-गहन उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने वाला कदम साबित होगा।

प्रमुख खबरें

Delhi के वसंत विहार में झड़प के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या

Explained G RAM G Bill | संसद ने विपक्ष के विरोध के बीच MGNREGA की जगह G RAM G बिल पास किया

Rajasthan: बूंदी में एक ट्रक के कार पर पलटने से चार लोगों की मौत, एक घायल

Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी