France की Luxury Cosmetic Company बेच रही बच्चों का परफ्यूम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By रितिका कमठान | Nov 16, 2023

इन दिनों ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स हर उम्र के लोगों के हिसाब से मार्केट में बेचे जाते हैं। ब्यूटी कंपनी अलग-अलग उम्र के लोगों को टारगेट करते हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करती हैं। वहीं आजकल बच्चों के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर भी क्रेज काफी अधिक बढ़ने लगा है।

 

ऐसा ही कुछ खास प्रोडक्ट फ्रांस की एक बेबी केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने लांच किया है। यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि डियॉर है जो एक लग्जरी ब्रांड है। हालांकि कंपनी ने जो प्रोडक्ट लॉन्च किया है उसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों की निशाने पर आ गई है। लोग जमकर कंपनी का मजाक उड़ा रहे हैं।

 

लग्जरी ब्रांड डियॉर ने बच्चों के लिए सेंटेड वाटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत 19000 रुपए रखी गई है। 19000 रुपए यानी 230 डॉलर के कारण सोशल मीडिया पर लोग इस सेंटेड वाटर का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि बच्चे इस सेंटेड वाटर का क्या इस्तेमाल करेंगे।

 

महंगा लग्जरी ब्रांड है डियॉर

बता दे कि फ्रांस की यह कंपनी डियॉर एक लग्जरी ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने महंगी लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए काफी मशहूर है। कंपनी बच्चों के लिए भी फैशन प्रोडक्ट्स बनती है जिसमें बॉडी लोशन 9500 रुपए, क्लीनिंग वाटर 7902 रुपए,  फेस वॉश 7900 रुपए, बॉडी एंड हेयर फोम जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए है।

 

जानकारी के मुताबिक डियॉर कंपनी ने सेंटेड वॉटर को लॉन्च किया है। ये सेंटेड वॉटर सेंट सीरीज का हिस्सा है। इसे बोन एटोइल या लकी स्टार कहा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट बच्चों के लिए है इसलिए ये अल्कोहल फ्री है। इस प्रोडक्ट में फ्रूट एसेंस भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप