By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017
भारत में 9,000 करोड़ रुपये के ऋण डिफॉल्ट मामले में वांछित उद्योगपति विजय माल्या को बुधवार को ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गयी नयी फॉर्मूला वन कार के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम में देखा गया। सूट पहने माल्या को सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में देखा गया।
यह तस्वीर फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फॉर्मूला1.कॉम पर डाली गयी है। उनकी फॉर्मूला1 टीम की नयी कार बुधवार को सिल्वरस्टोन में उतारी गयी। भगोड़ा माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर हैं और भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का ऋण ना चुकाने के आरोपों को लेकर उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रही है।