अक्षय की फिल्म ''हाउसफुल 4'' की स्टारकास्ट तय, 3D में होगी फिल्म रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2018

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल की सभी सीरिज से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। अगर देखा जाएं तो इस फिल्म का तीसरा पार्ट थोड़ा कमजोर था। दर्शकों को पहले दो सीरिज जितना मजा नहीं आया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षा से नीचे रहा। इस बात का इस बार खासा ध्यान रखा जा रहा है। और इस लिए इस बार फिल्म का बजट बढ़ गया है। और इस फिल्म को थ्री-डी मे बनाया जा रहा है। 

फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे और इसकी स्टारकास्ट को भी फिलहाल फाइनल कर लिया गया हैं। इस बार कास्ट में बदलाव किये गये फिल्म के लीड एक्टर्स चुन लिए गए हैं और यह एक बड़ी बात है।

हाउसफुल सीरिज का अक्षय कुमार जरूरी हिस्सा हैं। उनके बिना तो हाउसफुल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए वे हाउसफुल 4 में नजर आएंगे। उनके साथ रितेश देशमुख भी होंगे जिनके लिए भी यही बात की जा सकती है।

संजय दत्त पहली बार इस सीरिज से जुड़ने वाले हैं। संजय की दमदार उपस्थिति फिल्म का आकर्षण बढ़ा देगी। इस बार बॉबी देओल भी फिल्म में नजर आएंगे। हाउसफुल 4 के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। बॉबी के फिल्म से जुड़ने से एक दिलचस्प बात सामने आई है।

जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो कीर्ति सेनन, पूजा हेगड़े और किआरा आडवाणी को चुन लिया गया है। ये फिल्म में ग्लैमर बढ़ाती नजर आएंगी। बोमन ईरानी सहित कई बढ़िया कैरेक्टर एक्टर्स भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

 'हाउसफुल 4' स्टारकास्ट

अक्षय कुमार

रितेश देशमुख

संजय दत्त

बॉबी देओल

कीर्ति सेनन

पूजा हेगड़े 

किआरा आडवाणी

निर्माता- साजिद नाडियाडवाला।

निर्देशक- साजिद खान

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील