कूटनीति के मामले में मुझे संभवत: आबे की मदद की जरूरत होगी: भावी जापानी प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2020

तोक्यो। जापान के संभावित प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री का पद छोड़ने जा रहे शिंजो आबे की तरह कूटनीतिक कुशलता की कमी और आबे की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे नेताओं से व्यक्तिगत संबंध नहीं होने की वजह से शीर्ष पद ग्रहण करने के बाद उन्हें आबे की मदद की जरूरत पड़ेगी। उल्लेखनीय कि अगस्त महीने के अंत में आबे ने स्वास्थ्य कारणों से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषण की थी। वह दिसंबर 2012 से ही देश के प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कौन सभांलेगा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का पद? तेजी से चल रहा अभियान

सुगा इस समय मुख्य कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत हैं और सोमवार होने वाले पार्टी चुनाव में उनके जीतने की उम्मीद है। इसके बाद बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री के लिए मतदान होगा और पार्टी का बहुमत होने की वजह से सुगा का इस पद पर काबिज होना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आबे ने अपने कार्यकाल में 80 विदेश यात्राएं की हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने जापान की नीति में निरंतरता और स्थिरता लेकर आए है एवं देश का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बढ़ाया। खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्यक्तिगत मित्रता। 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजों आबे से की बात, सेनाओं के बीच डील का स्वागत

सुगा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आबे के नेतृत्व में कूटनीति शानदार रहा है। मैं उसका मुकाबला नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि एक कूटनीतिक रुख है जिसके अनुरूप मैं हूं और मैं अपनी शैली पर कार्य करता रहूंगा लेकिन निश्चित रूप से मैं आबे के साथ परमार्श करूंगा।’’ उल्लेखनीय है कि सुगा के साथ पूर्व रक्षामंत्री शीबेरु इशिबा और पूर्व विदेशमंत्री फुमिया किशिदा भी प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर जस्टिन लेंगर का बयान, कहा- भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ...

भाजपा के अन्याय का बदला लेगा बंगाल : Mamata Banerjee

Heatwave In India: दिल्ली से लेकर आगरा तक तापमान में बढ़ोतरी, तपती गर्मी में परेशान हो रहे लोग

Pakistan की लूट नीति का नतीजा है पीओके का प्रदर्शन, भारत ने कहा- लोगों का प्रतिरोध स्वाभाविक