G-20 प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर फुट के निर्माताओं से Jodhpur में मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2023

जोधपुर में तीन दिवसीय जी-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक में शामिल होने वाले जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल को ‘जयपुर फुट’ के बारे में जानकारी दी गई। ‘जयपुर फुट’ एक कृत्रिम पैर है जो दिव्यांगों एवं पोलियो से ग्रस्त लोगों की चलने में मदद करता है। सत्र का संचालन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने किया जो 1975 से जयपुर फुट के जरिए दिव्यांगों एवं पोलियोग्रस्त लोगों के पुनर्वास का कार्य कर रहा है। जयपुर फुट-यूएसए ने जी-20 बैठक संपन्न होने के बाद जोधपुर के प्रसिद्ध उमेद भवन महल में शनिवार शाम प्रतिनिधिमंडल के लिए निजी कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह ने भी हिस्सा लिया। बीएमवीएसएस के मुख्य संरक्षक डॉ. आर. मेहता ने कहा कि जी-20 के अधिकतर सदस्य देशों में बीएमवीएसएस कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर आयोजित करता है। जयपुर फुट-यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा कि बीएमवीएसएस ‘इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी’ कार्यक्रम में भारत सरकार का सहयोगी है, जिसके तहत विभिन्न देशों में कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया, अफ्रीका, लातिन अमेरिका और प्रशांत महासागर क्षेत्र के देशों में 21 अंतरराष्ट्रीय शिविर आयोजित किए गए हैं जिसके तहत करीब 10,000 लोगों को जयपुर कृत्रिम अंग लगाया गया है। वर्ष 2018 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी’ कार्यक्रम शुरू किया गया था।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला