G-20 पर्यटन कार्यसमूह की एक अप्रैल से सिलीगुड़ी में होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2023

जी-20 के पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक अप्रैल को शुरू होगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस बैठक के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जी20 देशों के प्रतिनिधि सिलीगुड़ी स्थित एक रिसॉर्ट में रुकेंगे। इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधि, अतिथि देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन पर्यटन क्षेत्र की पांच प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति देख सकेंगे।

पर्यटन कार्यसमूह की पहली बैठक गुजरात के कच्छ में फरवरी में हुई थी। उसबैठक में पर्यटन क्षेत्र के लिए पांच प्राथमिकताएं- हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, पर्यटन एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन चिह्नित की गई थीं। इस मौके पर पर्यटन मंत्रालय ‘सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक माध्यम के तौर पर साहसिक पर्यटन’ कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इसके अलावा घरेलू पर्यटन उद्योग के लिए भी एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा