तालिबान को लगा बड़ा झटका, जी7 देशों की बैठक में इस बात पर बनाई सहमति

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 25, 2021

काबुल। अफगानिस्तान में हालात इन दिनों बेहद खराब है। तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को लेकर जी7 देशों की बैठक हुई। इस बैठक में अफगानिस्तान में पैदा हुए हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 

इसे भी पढ़ें: काबुल पर कब्जे के बाद अपने लड़ाकों को बांट रहा सत्ता की मलाई, वित्त मंत्री बना 'तालिबान का कसाई' 

इस बैठक में जी7 के हिस्से वाले सभी देशों के प्रमुखों ने अफगानिस्तान को लेकर चिंता जाहिर की। बैठक में अफगानिस्तान को हर संभव मदद देने की बात पर सहमति बनी है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहयोग था क्योंकि अमेरिका की तरफ से लगातार देरी हो रही थी।

इस बैठक में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को कुछ समय और बढ़ाने की बात की गई लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 अगस्त के बाद अफगानिस्तान में अपनी सेना को रखने से इंकार कर दिया है। बैठक से पहले ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यहां अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को बढ़ाने को लेकर बात हो सकती है और इसका मकसद अफगानिस्तान में फंसे पश्चिमी देशों को निकालना था। 

इसे भी पढ़ें: नहीं बदला तालिबान, महज बदल गए साथी, बिपिन रावत बोले- भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार 

हालांकि तालिबान ने कहा था कि सैनिकों की मौजूदगी को बढ़ाने की बात हमसे नहीं की गई है और अगर मांगी भी जाती है तो परमिशन नहीं दी जाएगी। G7 की इस बैठक के जरिए अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया और इसी के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे। अब अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की मौजूदगी बढ़ाने से इंकार कर दिया है तो ऐसे देखना होगा कि अफगानिस्तान में हालात बदतर होते हैं या फिर तालिबान से निपटने का कोई तरीका निकाला जाता है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar