गडकरी ने मध्य प्रदेश में 5,722 करोड़ रुपये की 11 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2022

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में 5,722 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की लंबाई 534 किलोमीटर है।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को सुगम परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि उज्जैन के साथ कृषि बाजारों से बेहतर संपर्क उपलब्ध होगा। बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि उज्जैन-देवास औद्योगिक गलियारे का विकास किया जाएगा और इससे रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। गडकरी ने बताया कि इसके अलावा समूचे मालवा-निमाड़ क्षेत्र का भी विकास होगा।

सीमा क्षेत्रों को भंडार केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से समय के अलावा ईंधन की बचत होगी और यात्रा भी अधिक सुरक्षित हो सकेगी।

प्रमुख खबरें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में