संतरे से लदी विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गडकरी ने किया रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर से 205 टन संतरे से लदी एक विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। नागपुर संतरों के लिए जाना जाता है और यह विशेष ट्रेन कटोल, नारखेड़, पांढुर्ना, बैतूल और इटारसी के संतरा उत्पादन वाले क्षेत्रों में रुकेगी।

इसे भी पढ़ें: संसद परिसर में प्रवेश करने वाले सभी कर्मचारियों और पत्रकारों की रोजाना एंटीजन जांच अनिवार्य

संतरा उत्पादन करने वाले किसानों और व्यापारियों के लिए रैक (डिब्बे) की बुकिंग के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की गई है। इस विशेष किसान ट्रेन में 12 वीपीयू डिब्बे होंगे। गडकरी ने कहा कि किसान ट्रेन क्षेत्र में संतरे और सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी।

प्रमुख खबरें

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

भारत यात्रा के अंत में वंतारा पहुंचे लियोनेल मेसी, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज