सत्र पूर्व अभ्यास शिविर हमारी सफलता की कुंजी: Gaikwad

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम की सफलता का श्रेय सत्र पूर्व अभ्यास शिविर को दिया तथा खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करने और अपनी भूमिका स्पष्ट तरह से समझाने के लिए टीम प्रबंधन की भी प्रशंसा की। चार बार के चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को पहले क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। गायकवाड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ सत्र से पहले अभ्यास शिविर का आयोजन करना बेहद महत्वपूर्ण रहा क्योंकि चेन्नई में नई पिच बिछाई गई थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कोई भी पिच के व्यवहार को लेकर सुनिश्चित नहीं था। कई बार जब आप सपाट विकेट पर खेलते हैं तो आपको विरोधी टीम की गेंदबाजी के बजाय अपने शॉट के बारे में सोचने की अधिक जरूरत पड़ती है।’’ गायकवाड सहित चेन्नई के कई क्रिकेटरों ने इस सत्र से पहले चेन्नई में आईपीएल मैच नहीं खेला था। चेन्नई का अभ्यास शिविर तीन मार्च से शुरू हुआ था। गायकवाड ने कहा,‘‘ हमारी सफलता काफी प्रयासों का परिणाम है। इसकी शुरुआत पिछले साल से हो गई थी जब हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन को इस पर काम करना था। कुछ ऐसे विभाग थे जिनमें सुधार करने या कुछ नया जोड़ने की जरूरत थी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस साल पहले मैच से ही हमें पता था कि कौन खिलाड़ी खेल रहा है और कौन नहीं खेलेगा तथा हमारे 12 या 13 या 15 खिलाड़ी कौन होंगे। पहले मैच से ही प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता थी। जब श्रीलंका के खिलाड़ी महेश तीक्ष्णा और मथीसा पथिराना देर से जुड़े तो उन्होंने पहले मैच से ही अपना प्रभाव छोड़ा।’’ गायकवाड ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे लगता है कि हम अधिकतर मैचों में एक ही एकादश के साथ खेले और हमने अपनी लय बरकरार रखी। सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन सहित सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

प्रमुख खबरें

भारतीय क्रिकेट को हार्दिक पंड्या को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए : इरफान पठान

Goa Politics | Constitution Imposed | कारगिल के युद्ध का अनुभव, फिर राजनीति की शुरूआत, गोवा कांग्रेस उम्मीदवार Viriato Fernandes विवादों में बुरे फंसे

केंद्र सरकार सरकार की यह है 10 योजनाएं, जिसने बदली देश की तस्वीर, शहर से लेकर गांव तक बही विकास की बयार

कैंसर से इलाज के बाद किंग चार्ल्स-III सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार, बकिंघम पैलेस से आया बड़ा अपडेट