गेल ने पाइपलाइन बिछाई, बठिंडा रिफाइनरी पहुंची प्राकृतिक गैस की आपूर्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2022

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने एचपीसीएल मित्तल एनर्जी (एचएमईएल) की पंजाब की बठिंडा रिफाइनरी को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए एक समर्पित पाइपलाइन बिछाई है। कंपनी का इरादा पर्यावरणनुकूल ईंधन को देश के सभी हिस्सों तक पहुंचाने का है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह बड़ी संख्या में ग्राहकों तक प्राकृतिक गैस को पहुंचाने की दिशा में अगला कदम है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी, क्षेत्रीय दल खुद साथ आ जाएंगे: जगदीप चोकर

एक बयान में कहा गया है कि इस पाइपलाइन के लिए गैस प्राप्त करने वाले स्टेशन का उद्घाटन एचएमईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभ दास ने किया। इस मौके पर गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन, इंजीनियर्स इंडिया लि.की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वर्तिका शुक्ला और गेल के निदेशक (परियोजना) दीपक गुप्ता भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: Special Report: मोदी का एक फैसला, विरोधियों का टूटा हौसला, तो इसलिए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल!

इस पाइपलाइन के जरिये एचएमईएल को प्रतिदिन 10 लाख मानक घनमीटर गैस की आपूर्ति की जाएगी। इस पाइपलाइन को बिछाने पर 142 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Field Marshal Asim Munir पाकिस्तान के पहले CDF नियुक्त

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा