गेल 3 साल में गैस पाइपलाइन क्षमता में 50% की वृद्धि करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

नयी दिल्ली। गेल इंडिया अपनी पाइपलाइन नेटवर्क की क्षमता में अगले तीन वर्षों में 50 प्रतिशत का इजाफा करेगी। उसकी योजना इस दौरान 5,500 किलोमीटर की नयी लाइनें बिछाने की है। कंपनी ने मंगलवार को यह बात कही।

गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी 400 सीएनजी स्टेशन और पाइप्ड रसोई गैस (पीएनजी) के 10 लाख कनेक्शन देने पर विचार कर रही है। गेल के मौजूदा समय में 11,000 किलोमीटर की पाइपलाइन नेटवर्क का परिचालन करती है और प्राकृतिक गैस की बिक्री के दो तिहाई बाजार पर उसका अधिकार है।

उन्होंने कंपनी की 34वीं आम बैठक में शेयरधारकों से कहा, "गेल की अपने मौजूदा नेटवर्क में 5,500 किलोमीटर नयी गैस पाइपलाइन जोड़ने और अगले तीन वर्ष में मौजूदा क्षमता में 50 प्रतिशत वृद्धि करने की योजना है।" 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला