गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली का सामना सेमीफाइनल में झारखंड से

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

बेंगलुरू। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली को गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा। कप्तान गंभीर की टीम में उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा और ध्रुव शोरे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खुद गंभीर ने उदाहरण पेश करते हुए टूर्नामेंट में अब तक दो शतक सहित 490 रन बनाये हैं। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में 72 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी जिसमें उनके तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने हैट्रिक सहित छह विकेट चटकाये और अपनी टीम की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

दिल्ली और झारखंड दोनों ने एक एक बार टूर्नामेंट जीता है। दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं। झारखंड ने जहां शाहबाज नदीम और अनुकूल रॉय स्पिन जोड़ी और तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला व वरूण आरोन वाले अपने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। नदीम 22 विकेट झटककर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। अनुकूल रॉय ने भी 14 विकेट हासिल किये हैं और वह बारिश से प्रभावित क्वार्टरफाइनल में चार विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच रहा था।

तेज गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद स्पिनरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। झारखंड के प्रदर्शन से मेंटर महेंद्र सिंह धोनी काफी प्रभावित दिखे। दिल्ली के कप्तान गंभीर ने जहां बल्ले से जलवा दिखाया है तो झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने भी 50–62 के औसत से 405 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ किशन सस्ते में आउट हो गये लेकिन अनुभवी सौरभ तिवारी ने एस राठौड़ के साथ मिलकर नाबाद 53 रन से टीम को बारिश से प्रभावित मैच में जीत दिलायी।

लेकिन गुरूवार को खेजरोलिया और नवदीप सैनी के साथ युवा स्पिनर ललित यादव वाली टीम के खिलाफ उनकी परीक्षा होगी। ललित (13 विकेट) दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar