By अभिनय आकाश | Sep 08, 2025
अमेरिका से आया विमान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर उतरा है। वही नूर खान एयरबेस जिसके परखच्चे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उड़ा दिए थे। पाकिस्तान के इस सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस को भारत ने इतना नुकसान पहुंचाया था कि बीते तीन महीनों से यहां कोई विमान लैंड नहीं कर पाया था। लेकिन अब यहां अचानक अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर मिल्ट्री ट्रांसपोर्ट विमान नूर खान में उतरा है। ये विमान अमेरिका से कुवैत के रास्ते पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस में लैंड कर गया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर लैंड किया अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर बलूचिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस विमान को देख भारत भी चौंकन्ना हो गया है।
नूर खान वही एयरबेस है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने 2001 में अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए किया था। अब हो सकता है कि इसी एयरबेस से पाकिस्तान अमेरिका की मदद से बलूचिस्तान पर हमला कर दे। सवाल उठ रहे हैं कि महीनों से खराब पड़े नूर खान एयरबेस पर अचानक अमेरिका का सैन्य विमान क्यों उतर गया?दरअसल, पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने दुनिया को ये बताया है कि पाकिस्तान की सेना ने तबाही मचा रही बाढ़ से बचने के लिए राहत सामग्री मांगी है। इसलिए पाकिस्तान के लोगों के लिए हमने इस विमान में राहत सामग्री भेजी है। दूतावास ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य विमानों ने विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए पाकिस्तानी सेना के अनुरोध पर आवश्यक सामग्री पहुँचाई। नूर खान एयर बेस पर, सीडीए बेकर ने व्यापक, विनाशकारी बाढ़ से तबाह हुए पाकिस्तान के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान (यूएस एआरसीईएनटी) के तहत कुल छह विमानों के माध्यम से राहत सामग्री पाकिस्तान पहुँचाई जाएगी। इनमें टेंट, जल शोधन पंप, जनरेटर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क निदेशालय (आईएसपीआर) के अनुसार, पहली खेप औपचारिक रूप से पाकिस्तानी सेना को सौंप दी गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश से पंजाब प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, उनके घर जलमग्न हो गए हैं, फसलें नष्ट हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोग अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं। सिंध सरकार का अनुमान है कि पंजाब से सिंध में प्रवेश करने वाले बाढ़ के पानी से 16 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं। अगर सिंध में बाढ़ का स्तर बहुत ज़्यादा होता है, तो हालात और बिगड़ सकते हैं, जिससे पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ सकता है।
अब जाहिर सी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका का कोई विमान पाकिस्तान पहुंचता है। तो भारत समेत पूरी दुनिया पर उसकी नजर रहेगी। ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाढ़ की आड़ में अमेरिका को खेल करने का मौका मिल गया है। अमेरिका ने तुरंत बाढ़ का नाम लेकर पाकिस्तान में अपना सैन्य विमान उतार दिया। अब जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान और अमेरिका ये तो नहीं बताएंगे कि इस विमान में एम4 असॉल्ट राईफल, यूएवी ड्रोन्स और नाइट विजन डिवाइस भी हो सकते हैं। अमेरिका जिस तरह से पाकिस्तान का इस्तेमाल बड़े और सीक्रेट ऑपरेशन के लिए करता आया है। जिस तरह से अमेरिका आजकल पाकिस्तान को खुलकर अपनी गोद में बिठा रहा है। उसे देखकर ये समझा जा सकता है कि इस विमान में राहत सामग्री के अलावा और भी कुछ है।