गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को अंतिम दिन मिला 64 गुना अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश की गयी है। इसके मुकाबले 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह निर्गम को 15.25 गुना अभिदान मिला।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 62.23 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 28.95 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 129 गुना अभिदान मिला। आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 1,17,56,910 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये थे।

प्रमुख खबरें

जयशंकर ने तमिल नेताओं से की बात, चक्रवात दित्वा की तबाही के बाद भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, गुजरात में 40 लाख से अधिक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना शुरू

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप

SIR के बाद Madhya Pradesh की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से कटे