IIMC में पौधारोपण कर मनाई गई महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

नई दिल्ली। (प्रेस विज्ञप्ति)। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। इसके बाद आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने स्वच्छता, सुरक्षा तथा पर्यावरण रक्षा से जुड़े संस्थान के सहयोगियों को सम्मानित किया। 

इसे भी पढ़ें: IIMC द्वारा आयोजित व्याख्यान में बोले प्रो. शुक्ल, विश्व के सबसे सफल संचारक थे गांधी 

इस मौके पर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया तथा संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रोफसर आनंद प्रधान, प्रोफेसर शाश्वती गोस्वामी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इससे पहले गुरुवार को संस्थान द्वारा 'गांधी पर्व' के तहत एक व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में भीड़ का आतंक जारी: अमृत मंडल की निर्मम हत्या, अल्पसंख्यक सुरक्षा पर गहराया संकट, जांच शुरू

AI चिप युद्ध में एनवीडिया का मास्टरस्ट्रोक! ग्रोक के साथ लाइसेंसिंग डील, क्या बदलेगी बाजी?

Boxing Day Test से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी टीम

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना