नीदरलैंड में गांधी की 150वीं जयंती पर होगा गांधी मार्च का आयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2019

द हेग। नीदरलैंड में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। इसमें एक अहिंसा मार्च का आयोजन भी शामिल है। भारतीय दूतावास यहां गांधी नॉनवायलेंस फाउंडेशन और अन्य समूहों के साथ मिलकर साइकिल रैली, महात्मा गांधी के जीवन को दिखाने वाली प्रदर्शनी, स्मृति सभा सहित देश में लगी गांधी की चार प्रतिमाओं के पास कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

इसे भी पढ़ें: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत पर केंद्रित होगा डोनाल्ड ट्रंप का भाषण

भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि जयंती उत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को साइकिल रैली से होगी। इस रैली में गांधी के सादा जीवन और सरलता के दर्शन के बारे में लोगों को बताया जाएगा। द हेग में यह रैली भारतीय दूतावास से शुरू होगी और प्रसिद्ध पीस पैलेस, पार्लियामेंट और प्रसिद्ध रिजॉर्ट स्केवेनीनगेन से गुजरेगी और भारतीय दूतावास वापस पहुंचेगी।

 

प्रमुख खबरें

एशियाई खेलों से बाहर होने से राष्ट्रीय टीम में वापसी की प्रेरणा मिली : Tarundeep Rai

BJP का संकल्प पत्र विकसित भारत की गारंटी देता है, Congress के घोषणापत्र को Rajnath Singh ने बताया विभाजनकारी

गुजरात के तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद

फेमस फिटनेस ट्रेनर ने दावा किया है कि वर्कआउट के दौरान ताकत के लिए आपको ओआरएस+नींबू की आवश्यकता होती है, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं