Denmark Embassy के पास पड़ा हुआ था कूड़ा, राजदूत ने की हटाने की अपील, NDMC ने लिया तत्काल एक्शन

By रितिका कमठान | May 09, 2024

भारत में एक तरफ सफाई अभियान जारी है, जिसके तहत हर इलाके को स्वच्छ रखने की कवायद की जाती है। मगर कुछ इलाकों में कभी कभी गंदगी रह जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ नई दिल्ली स्थित डेनमार्क दूतावास और ग्रीस दूतावास के बीच बनी सड़क पर, जिस पर एक ट्वीट के कारण ध्यान गया है।

 

दरअसल भारत में डेनमार्क के राजनयिक फ्रेडी स्वेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दूतावास की इमारत के बाहर कूड़े का ढ़ेर दिख रहा है। इस कूड़े के ढ़ेर का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने अपील की थी कि इसे हटाया जाए।

 

बता दें कि इस वीडियो में राजनयिक सड़क के किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक तरफ डेनमार्क दूतावास की दीवार है और बीच में एक सड़क है। इस सड़क पर कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है जिसे लेकर उन्होंने कहा कि प्यारी और हरी भरी नई दिल्ली में आपका स्वागत है। यहां हमारा दानिश दूतावास है और उसे तरफ हमारा यूनानी दूतावास है। इन दोनों जगह के बीच एक सर्विस लाइन है जहां कूड़े का ढेर भरा पड़ा है। राजदूत ने दोपहर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था: “सुंदर और हरी-भरी नयी दिल्ली। बहुत सारी बातें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। इस बात से दुखी हूं।”

 

उन्होंने अपनी पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल को भी टैग किया। वीडियो में, स्वेन गली के बीच में खड़े होकर, आसपास बिखरे कूड़े और निर्माणकार्य से जुड़े मलबे की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “शानदार, हरी-भरी और गंदी नयी दिल्ली में आपका स्वागत है।” राजदूत ने लेन के दोनों ओर डेनमार्क और यूनानी दूतावास की इमारतों की ओर भी इशारा किया। 

 

उन्होंने कहा, “यहां हमारा डेनमार्क दूतावास है और वहां यूनानी दूतावास है... आप देखिए कि यह कूड़े से भरी हुई है, और लोग जो चाहें फेंक रहे हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि कोई इसे सुनेगा और कार्रवाई करेगा। अब अच्छी बातें नहीं, बस कार्रवाई, मेरे दोस्तों।”

 

एनडीएमसी ने लिया तत्काल एक्शन

वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मामला सामने आने के बाद इसे (गली को) साफ कर दिया गया। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो।” डेनमार्क का दूतावास चाणक्यपुरी में स्थित है, जो राष्ट्रीय राजधानी में देश का मुख्य राजनयिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं एनडीएमसी के अंतर्गत आती हैं।

 

सफाई के बाद किया धन्यवाद

इलाके में एनडीएमसी द्वारा तत्काल सफाई करवाए जाने के बाद राजनयिक फ्रेडी स्वेन काफी खुश भी दिखाई दिए। उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और एनडीएमसी को धन्यवाद भी किया है। वीजियो में वो सफाई कर्मचारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने इस सड़क को साफ करने का काम किया है। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत