Gaurav Khanna ने बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स संग मनाया बर्थडे! B'Day पार्टी में न जाने पर तान्या मित्तल ने तोड़ी चु्प्पी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 12, 2025

बिग बॉस 19 का सीजन तो खत्म हो गया लेकिन फिर भी कंटेस्टेंट्स काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कुछ के बीच दोस्तो हो गई और कुछ अभी भी दुश्मनी मना रहे हैं। हालिए में 11 दिसंबर को बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने अपना बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें लगभग सभी कंटेस्टेंट नजर आएं। हालांकि,  बिग बॉस की थर्ड रनर-अप रहीं तान्या मित्तल ने शो से निकलते ही सभी घरवालों से दूरी बना ली है। गौरवा की शानदार बर्थडे पार्टी पर तमाम बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स नजर आएं, लेकिन तान्या मित्तल इस पार्टी में नजर नहीं आई। अब तान्या मित्तल ने बताया कि मुंबई में रहकर के बावजूद भी वह क्यों गौरव की पार्टी में शामिल नहीं हुईं।

 

गौरव की पार्टी में क्यों नहीं गईं तान्या मित्तल?


गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल के खिलाफ सभी कंटेस्टेंट्स जा चुके हैं। किसी ने उनके परिवार पर कमेंट किया तो किसी ने उन्हें फेक बताया। इसलिए तान्या मित्तल उन लोगों से नहीं मिलना चाहती, जिन्होंने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में तान्या ने गौरव की पार्टी में न जाने की वजह बताई है।


तान्या ने क्या कहा?


मैं नहीं जाऊंगी। मैंने क्लियर कर दिया है कि जिन भी लोगों ने मेरी बेइज्जती की है और जीके सर ने तो ये भी बोला है कि मैं अपना परिवार छुपा रही हूं ताकि मेरा सच सामने न आ जाए। तो जब मेरे परिवार पर ही भरोसा नहीं तो मैं वहां जाकर उन्हें किस बात का यकीन दिलाऊं। 


मृदुल तिवारी को तान्या ने दिखाया एटीट्यूड


इतना ही नहीं, बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में ही मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल से गौरव की पार्टी में आने का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मृदुल ने इंटरव्यू में कहा कि तान्या उन्हें एटीट्यूड दिखा रही थीं। 


कौन-कौन कंटेस्टेंट्स नहीं आए गौरव की बर्थडे पार्टी में?


आपको बताते चले कि तान्या मित्तल के अलावा गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 19 की फर्स्ट रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट भी नहीं गई थीं। उनके अलावा मालती चाहर और बसीर अली भी पार्टी से गायब दिखे। 

प्रमुख खबरें

Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए खुशखबरी! सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ₹56900 तक बेसिक सैलरी होगी

बिहार में राष्ट्रीय उत्साह, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन 13–15 दिसंबर तक पटना में

रणवीर की धुरंधर की कायल हुईं Iltija Mufti, फिल्म में महिला किरदारों को लेकर दिया खास संदेश

Vishwakhabram: PM Modi की Jordan, Ethiopia, Oman Visit का महत्व क्या है? किस दिशा में जा रही है भारत की विदेश नीति?