Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने ईमेल के जरिए डराया

By रितिका कमठान | Apr 24, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है। गौतम गंभीर को मारने के लिए ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई है। किसी व्यक्ति ने सिर्फ तीन शब्द लिखकर ये धमकी दी है। गौतम गंभीर को ये ईमेल भेजा गया है।

 

गौतम गंभीर को भेजे गए इस ईमेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे है: I Kill you. जैसे ही गौतम गंभीर ने ये ईमेल देखा इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है। गौतम गंभीर ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई है।

 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी आईएसआईएस कश्मीर ने दी है। पुलिस की मानें तो ईमेल किसने भेजा है और कहां से ये ईमेल भेजा गया है इसकी जांच की जा रही है। 

 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की टीम भी एक्टिव हो गई है। साइबर सेल की टीम यह ट्रैक करने की कोशिश कर रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है। साइबर सेल की टीम तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अब तक की जानकारी नहीं मिली है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है। 

 

इस घटना के बाद गौतम गंभीर के ऑफिस में भी इस मामले की जानकारी दी है। पूर्व सांसद के ऑफिस से बताया गया कि आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से जान से मारने की धमकी उन्हें दी गई है। इस धमकी मिलने के बाद बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर दर्ज करा दी है। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। 

 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल आया है। वहीं दिल्ली पुलिस अब इस मामले के सामने आने के बाद गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठा रही है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। इसमें एक ईमेल दोपहर को और दूसरा ईमेल शाम को आया था। इसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे, जो कि I Kill you है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी उन्हें सांसद रहने के दौरान भी धमकी मिली थी। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं