IPL में रोहित शर्मा से लगता था डर, गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

By Kusum | May 03, 2024

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। गौतम के मुताबिक अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ रोहित शर्मा वो बल्लेबाज थे, जिसने उन्हें स्लीपलेस नाइट्स दी हैं। गौतम के मुताबिक जब भी रोहित  की टीम के खिलाफ उनका मैच होता था उनकी रातों की नींद हराम हो जाती थी। वह रात-रात भर सो नहीं पाते हैं। 


दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित को बतौर बल्लेबाज रोकने के लिए वह किस तरह से प्लान्स बनाया करते थे, इस बारे में भी उन्होंने बताया है। 


गौतम गंभीर आगे कहा कि सर्फ वही एक बल्लेबाज है, जिससे बतौर आईपीएल कप्तान मैं डरता था। गंभीर के मुताबिक वह क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स या किसी अन्य बल्लेबाज से कभी नहीं डरते थे। उन्होंने बताया कि रोहित के लिए मैं प्लान ए, बी और कभी-कभी तो प्लान सी तक बनाया करता था। इसके पीछे वजह थी। मुझे पता था कि रोहित एक बार मैदान में उतर गया तो उसे कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता। केकेआर के पूर्व कप्तान ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ कि मैंने विजुअल्स देखे और मुझे लगा कि प्लान एक सही है। लेकिन जब बात रोहित शर्मा की आती थी तो मुझे लगता था कि अगर इस प्लान से बात नहीं बनी तो फिर क्या करना होगा। अगर दूसरे प्लान ने भी काम नहीं किया तो मेरे पास और क्या बैकअप है। 


इतना ही नहीं, रोहित के सामने कौन-कौन से गेंदबाज होंगे, इसके लिए भी गौतम गंभीर जबर्दस्त प्लानिंग करते थे। गौतम ने बताया कि वह लगातार ये सोचते रहते थे कि अगर सुनील ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी कर ली है तो अगले 16 ओवर कौन गेंद डालेगा। अगर सुनील के कोटे के ओवर पूरे हो गए और रोहित अभी भी मैदान पर है तो क्या प्लान होना चाहिए। इसके पीछे वजह ये थी कि अगर रोहित है तो वह किसी भी ओवर में 30 रन तक बड़े आराम से पीट सकता है। बता दें कि, आज वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच होने वाला है। ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है। अगर केकेआर यहां हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot