गावस्कर का सवाल, घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते धोनी और धवन ?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

 नयी दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई। टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी ने एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रहाणे का ये बयान भारतीय टीम को देगा हिम्मत

 

धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। गावस्कर ने कहा, ‘‘हमें धवन और धोनी से नहीं पूछना चाहिये कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे। हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिये कि उन्होंने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी जब वे देश के लिये नहीं खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि भारतीय टीम को अच्छा खेलना है तो खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’


यह भी पढ़ें: हमारे तेज गेंदबाजों में कोहली को परेशान करने का कौशल: टिम पेन

 

गावस्कर ने कहा, ‘‘धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेली। उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भी वह टीम में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी मैच एक नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे। विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है। यदि आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो कैरियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और अभ्यास भी हो जाता है।’’

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग