मोदी सरकार में GDP में वृद्धि का मतलब गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2018

नयी दिल्ली। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है। पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है। जब वे कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी है तो लोग सोचते हैं कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ गई।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के लोग जब जीडीपी की आंकड़े की बात करते हैं तो यह बताना भूल जाते हैं कि रुपये की क्या स्थिति है। रुपया आज एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा घोषित हो चुका है।’’ नोटबंदी के आधिकारिक आंकड़े को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के आम लोगों के साथ धोखा हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘‘एनपीए में बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता है। सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’’ 

प्रमुख खबरें

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत