हिन्दू राष्ट्र पर बोले गहलोत, धर्म के नाम पर देश बन सकता है लेकिन देश कायम नहीं रह सकता

By अंकित सिंह | Dec 16, 2021

देश में धर्म के नाम पर खूब राजनीति होती है। वर्तमान में देखें तो हिंदू और हिंदुत्व को लेकर भी खूब चर्चा है। दक्षिणपंथी संगठन लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करते हैं। इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि धर्म के आधार पर बनने वाले देश का अस्तित्व कायम नहीं रह सकता। मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि आप इस देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते हो, धर्म के नाम पर बांटने की बात करते हो क्या इतने बड़े देश में ये संभव है, देश का भविष्य क्या होगा। गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना था, फिर भी वो एक नहीं रह पाया और पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। धर्म के नाम पर देश बन सकता है लेकिन देश कायम नहीं रह सकता इसका हमारे सामने पाकिस्तान का उदाहरण है। इसके साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लिशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने किसी भी पत्र का जवाब नहीं देने का संकल्प लिया है। कई देशों में बूस्टर डोज की शुरुआत हो चुकी है, बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहता हूं कि विशेषज्ञों की सलाह सुनें और बूस्टर खुराक पर जल्द फैसला करें। 

 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख ने हिंदुओं को दिलाई घर वापसी की शपथ, कहा - भय ज्यादा दिन तक नहीं बांध सकता


मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं: देश में हिंदुओं का राज लाना होगा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्ववाद को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों को बेदखल कर देश में हिंदुओं का राज लाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं। उन्होंने कहा कि वह आज मौजूद लोगों को हिंदू व हिंदुत्ववादी शब्द के बीच फर्क बताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी हिंदू... गोडसे हिंदुत्ववादी। ...चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, पिस जाए, हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्याग्रह है। पूरी जिंदगी वह सच को ढूंढने में निकाल देता है।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत